१. मैं खाता हूँ कसमे आईने की
और तोड़ देता हूँ आइना ही.
चिर काल से कसम खा रहा हूँ,
घर में एक भी शीशा नहीं बचा
आखिर खफा किससे हूँ,
आईने से या अपने वादों से
या शायद अपनी सूरत से नाराज़ हूँ,
कि अपने अक्स से नजरें नहीं मिलानी अब.
२. वक़्त रोज़ यूँ भागता हैं
मानो कल मिलेगा नही
एक शह दे रखी है जिंदगी ने
मेरी मात का इंतज़ार है
तैयार बैठे हैं सारे साए
अँधेरे कोनों में घात लगाये
एक हम हैं जो हस देते हैं देखकर
कि अपना साया भी कोने में छुप गया है अब.
और तोड़ देता हूँ आइना ही.
चिर काल से कसम खा रहा हूँ,
घर में एक भी शीशा नहीं बचा
आखिर खफा किससे हूँ,
आईने से या अपने वादों से
या शायद अपनी सूरत से नाराज़ हूँ,
कि अपने अक्स से नजरें नहीं मिलानी अब.
२. वक़्त रोज़ यूँ भागता हैं
मानो कल मिलेगा नही
एक शह दे रखी है जिंदगी ने
मेरी मात का इंतज़ार है
तैयार बैठे हैं सारे साए
अँधेरे कोनों में घात लगाये
एक हम हैं जो हस देते हैं देखकर
कि अपना साया भी कोने में छुप गया है अब.