Tuesday, July 9, 2019

शिव

मैं शिव का हूँ
मैं शिव से हूँ
मैं शिव में हूँ
मैं शिव हूँ

मैं शून्य हूँ सम्पूर्ण हूँ
मैं अपरिमित अपूर्ण हूँ
मैं सूक्ष्म हूँ ब्रम्हांड हूँ
मैं शिव हूँ

तुम शिव के हो
तुम शिव से हो
तुम शिव में हो
तुम शिव हो

तुम शक्ति अपरंपार हो
तुम सृजन हो साकार हो
तुम सौम्य हो प्रचंड हो
तुम शिव हो

शिव शक्ति है
शक्ति शिव है
प्रतिबिम्ब है
निरंतरता है
ये जगत सांस ले रहा है
तुम शिव बन रहे हो
मैं शिव बन रहा हूँ

No comments:

Post a Comment

Followers