Tuesday, August 23, 2022

देशहित

 देशहित में है निहित कुछ स्वार्थ मेरा

कुछ लोभ तुम्हारा भी हो जाए तो बात हो 


देश को बचाने निकले हैं नौजवान 

वो अपना घर बचा लें पहले तो बात हो 


सब शास्त्र और शस्त्र त्याग दो अनुज 

सम्पूर्ण श्वास से शंखनाद हो तो बात हो 


होता है निश्चित हृदय कल्पित तुम्हारा 

अपने संकल्प को विश्वास दो फिर बात हो 


दो राहें नहीं हैं मिथ्या है मनुष्य के आकार

कहीं नहीं जाने वाला कोई सब साक्षात् हो


चीटीयों के वजन जितना मनुष्य है इसलिये

देवत्व का भ्रम देने वाला अहंकार समाप्त हो 


फिर देशहित की बातें भी कर लेंगे 


Tuesday, July 9, 2019

शिव

मैं शिव का हूँ
मैं शिव से हूँ
मैं शिव में हूँ
मैं शिव हूँ

मैं शून्य हूँ सम्पूर्ण हूँ
मैं अपरिमित अपूर्ण हूँ
मैं सूक्ष्म हूँ ब्रम्हांड हूँ
मैं शिव हूँ

तुम शिव के हो
तुम शिव से हो
तुम शिव में हो
तुम शिव हो

तुम शक्ति अपरंपार हो
तुम सृजन हो साकार हो
तुम सौम्य हो प्रचंड हो
तुम शिव हो

शिव शक्ति है
शक्ति शिव है
प्रतिबिम्ब है
निरंतरता है
ये जगत सांस ले रहा है
तुम शिव बन रहे हो
मैं शिव बन रहा हूँ

Monday, October 15, 2018

सपनों को अधूरा छोड़ रखा है

सपनों को सिरहाने अधूरा छोड़ रखा है
बिस्तर पर सिलवटों में नींद की परछाईयाँ

सुबह उठने पर सपना टूट जाने का अफसोस
और थक हार कर भागमभाग वाली जिंदगी की धीमी शुरुआत

मन तो अभी भी बाल-अवस्था मे है
मस्तिष्क कहता है बड़े हो गए हो

किसकी बात मानूँ इसी कशमकश में दिन गुजर जाता है
सुबह से शाम तक हर पहर गिनता हुआ वापस लौट आता हूँ

उसी सिरहाने जहां सपनो को अधूरा छोड़ आया था सुबह
कि शायद इस रात में नींद में वो पूरे हो जाएंगे।

एक किताब तुम्हारी आँखों में

एक किताब तुम्हारी आँखों में

जब जब पलक झपकते हो
कुछ पृष्ठ पलट जाते हैं

अपनी कहानी कहने को
तुम्हारे होंठ थरथराते हैं

तुम अपने मन की यादों में
रहने चले जाते हो

कोई वो किताब पढ़ ले
इसलिए खुला छोड़ देते हो

अपनी आँखों मे यादों के पन्ने

Friday, August 24, 2018

रात

देखो बेख़ौफ़ सा कौन है जा रहा
इस रात में इस पहर
बढ़ती सिकुड़ती परछाइयों के बीच

लम्बे लम्बे डग भरता हुआ
हथेलियों को कोट में डाले
सड़क पर बारिश की काइयों के बीच

शाम से बारिश हो रही धीमे धीमे
लेकिन बेफिक्र होकर भीग रहा
अपनी आती जाती अंगड़ाइयों के बीच

उसका गंतव्य क्या है, निश्चित ही
उसको आदत है ऐसे सफ़र की
अँधेरी रात की गहराइयों के बीच

मैं खिड़की से देख रहा हूँ,
स्ट्रीट लैंप की रौशनी में उसका चेहरा
रात में भी चमक रहा है.

Thursday, August 2, 2018

बेचैन

बेचैन हूँ मैं कौन हूँ,ये सोचकर
मैं कौन हूँ, बेचैन हूँ ये जानकर

कहाँ खड़ा हूँ, किधर मुड़ा हूँ,
अपनी यादें रोके अवाक् पड़ा हूँ 

बहुत तेज़ धड़कता है,
दिल हर बात पर अटकता है

क्या सच है क्या स्वप्न मेरे
और क्या मेरे मन का भ्रम?

मेरे प्रश्न नहीं रुकते
मेरा अहम् नहीं सुनता

बेचैन हूँ मैं कौन हूँ, ये जानकर
मैं कौन हूँ, बेचैन हूँ ये सोचकर.



Wednesday, April 4, 2018

मैं निशब्द हो गया

तुमसे करने को बातें इतनी सारी हैं
व्यंग्य है, अवसाद है, हंसी ठिठोली है
यादों का पूरा गुलदस्ता है

दुनिया सिमट जाती है मुट्ठी में,
और कल्पना उड़ान भरने लगती है
विचारों का पूरा बक्सा है

वाद-विवाद और पंक्तियाँ कविता की
सुनाने को गीत, बनाने को किस्से
मेरी इच्छाओं का बस्ता है

लेकिन जब तुम सामने होती हो
सारी बातें हवा हो जाती है, सिर्फ
तुम्हारा चेहरा दिखता है

कोई शब्द पर्याप्त नहीं लगता
क्यूंकि तुम्हे बयां करने को शब्द नहीं बने है
या शायद तुमने मुझे निशब्द कर दिया है

Followers